
श्रवण साहू,धमतरी। आगामी कृष्ण जन्माष्टमी को विश्व हिंदू परिषद अपना 60 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है, जिसे षष्ठी पूर्ति दिवस के रूप में संपूर्ण विश्व में मनाया जाएगा इसी क्रम में विश्व हिंदी परिषद जिला धमतरी के कुरुद प्रखंड में षष्ठीपूर्ति दिवस को लेकर आज बैठक आहूत की गई थी जिसमें जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन जी द्वारा बताया गया कि षष्ठीपूर्ति कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विश्व हिंदू परिषद को 60 वर्ष पूरे हो जाएंगे जिसको भव्य रूप से कुरुद प्रखंड में मनाया जाना प्रस्तावित है, संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्यक्रम के कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा तथा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलामंत्री रामचंद देवांगन, जिला प्रचार प्रमुख योगेंद्र साहू, जिला बलोपसना प्रमुख देवेंद्र साहू, धमतरी प्रखंड सत्संग प्रमुख इन्द्र कुमार निखिल, प्रखंड मंत्री दीपक सोनी, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख गौतम महिलंग, जितेंद्र देवांगन खंड कार्यवाह, पुरुषोत्तम निषाद मंडल कार्यवाह, गिरिराज सोन,कुंज बिहारी साहू प्रखंड संयोजक कुरूद, धर्मेंद्र साहू चांदनी साहू प्रखंड संयोजिका दुर्गा वाहिन, हरीश साहू, वुहान दास मानिकपुरी, मिथलेश साहू आशीष साहू, आदि उपस्थित रहे।