
विदिशा – मंडी बामोरा मे आज मंडी बामोरा विदिशा जिला मे मिलाओ समीति द्वारा रैली निकालकरबीना नायाव तहसीलदार सुशील खरे को ज्ञापन दिया गया रैली की शुरुआत हिन्दू धर्मशाला से प्रारम्भ हुई रैली मुख्य बाजार से पुलिस चौकी पहुंची जिसमे मंडी बामोरा को विदिशा जिले मे शामिल करने के नारे लगाए गएमंडी बामोरा नगर बर्तमान मै अपने जिला मुख्यालय सागर से सौ किलोमीटर की दुरी पर स्थित है नगर बासियों को प्रशासनिक कार्य के लिए ये दुरी तय करने मे परेशानी आती है क्योंकि आबागमन के साधन पर्याप्त नहीं है जबकि विदिशा जिला मुख्यालय 65 किलोमीटर है ओर आबागमन के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध है सागर जिले के आख़री छोर पर होने के कारण प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है जबकि मंडी बमोरा विदिशा जिले की सीमा से तीन तरफ से जुडा है ओर निकटस्थ तहसील मुख्यालय कुरवाई 8 किलोमीटर है मंडी बामोरा की बर्तमान तहसील मुख्यालय 30 किलोमीटर है जिससे लोगकई परेशानियों का सामना करते है नगर से जुडी सिहोरा पंचायत को मिलाकर नगर परिषद बनाईजा सकती है जिससे नगर मे मूलभूत सुबिधाये बढ़ेगी ज्ञापन को पढ़कर संघर्ष समीति के सदस्य मुकेश तिवारी ने तहसीदार को नगर की समस्याओ से अवगत कराया रैली मे नगर के सभी प्रतिष्ठित एबं संघर्ष समीति के सदस्य उपस्थित रहे