
सीकर. जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सेवा में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पानी निकासी, बिजली, रास्तों के प्रकरण, सडक निर्माण, अतिक्रमण, खाध सुरक्षा, संबंधित 15 शिकायतें मिली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण किया।