A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

*आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन बम से उडाने की धमकी देने वाला गोपेश राजस्थान के धौलपुर से गिरफ्तार *

UP का आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन 50 K वजन के RDX बम से उड़ाने की धमकी देने वाला 10वीं का छात्र गोपेश राजस्थान के धौलपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसने K अहमद के नाम से 30 जुलाई को इसने UP पुलिस को ईमेल भेजा था। K अहमद, गोपेश का पड़ोसी है। गोपेश ने पहले उसका फोन चुराया। फिर ईमेल किया।आरोपी का कहना है कि पड़ोसी K अहमद उसकी बहन को इंस्टाग्राम पर MSG करता था। इसलिए उसको सबक सिखाने के लिए ऐसा किया।
#Agra #UttarPradesh

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!