अन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशमनोरंजनमौसमलाइफस्टाइल

सोन नदी में फंसे 25 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया गया

सोन नदी में फंसे 25 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाल बाहर, टिलानुमा जगह पर 20 साल से रह रहे थे पांच परिवार के लोग, रात भर फंसे रहे नदी में

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढवा हरिहरपुर से :गढ़वा जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के निकट सोन नदी में आई बाढ़ में र रविवार की रात्रि 25 ,26 लोग फंसे हुए थे । जिन्हें एनडीआरएफ की टीम द्वारा आज सुबह करीब 7:30 बजे बाहर निकल गया है। इस संबंध में गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बताया कि हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के लोहारगड़ा गांव के लोग सोन नदी में एक टिलानुमा जगह पर पिछले 20-25 साल से रह रहे थे।पांच छह परिवार के ऐसे 25,26 लोग रविवार की शाम सोन नदी में आई बाढ़ में फंस गए थे। इसकी सूचना जैसे ही पहुंची वहां पर एनडीआरएफ की टीम भेजा गया टीम के द्वारा सभी लोगों को आज सुबह लगभग 7:30 बजे तक सोन नदी से बाहर निकाल दिया गया है । सभी लोग सुरक्षित हैं तथा अपने गांव लोहारगड़ा पहुंच गए हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!