A2Z सभी खबर सभी जिले की

बिना कोचिंग के स्वाध्याय से श्रद्धा बनी पुलिस उपनिरीक्षक

साधारण आर्थिक परिस्थिति नही बन सकी mpsc में सफलता के बीच रोड़ा


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा में वर्धा की कु श्रद्धा राजेंद्र वावरकर ने सफलता हासिल करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक पद पर चयनित हुई है। आर्थिक परिस्थिति कमजोर होने के बावजूद संकल्पशक्ति के साथ मेहनत करते हुए श्रद्धा ने सफलता हासिल की । किसी भी प्रकार की कोचिंग न लगाते हुए घर पर रहकर पढ़ाई कर श्रद्धा पुलिस उपनिरीक्षक बनी है । श्रद्धा की 10 तक की शिक्षा केसरीमल कन्या विद्यालय वर्धा में हुई है ।इसी प्रकारआचार्य श्रीमान नारायण पॉलीटेक्निक से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में डिप्लोमा कर अमरावती के सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय से इंजीनियरिंग प्राप्त कर लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी शुरू की जिसमें उसे पहले ही प्रयत्न में सफलता मिली । 1 अगस्त को आए परिणाम में वह पुलिस उपनिरीक्षक पद के लिए पत्र हुई है ।
साधारण परिवार में रहकर बिना किसी कोचिंग क्लासेस का सहारा लिए श्रद्धा को मिली सफलता यह प्रेरणादाई है । मूल की चंद्रपुर जिले के भद्रावती की रहिवासी श्रद्धा की सफलता पर उसके माता पिता मित्रमंडली तथा मिटकारी वाणी समाज ने अभिनंदन किया है ।
श्रद्धा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मातापिता को दिया है जिन्होंने उसे हर समय प्रोत्साहन दिया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!