
बलौदाबाजार। जिले के लवन थाने के ग्राम मरदा के एक बाड़े में 14 मवेशियों की मौत के बाद प्रशासन ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इधर गिरफ्तारी से नाराज गांव के सैकड़ो लोग लवन थाना पहुँचकर गिरफ्तारी का विरोध किया है। वही इस मामले पर पूरे गांव के लोग अपनी गिरफ्तारी की पुलिस से मांग कर रहे थे वही ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन बेकसूर लोगो को गिरफ्तार किया है, दरअसल बीते शुक्रवार को लवन थाने के मरदा गांव के एक बाड़े में 14 मवेशियों की मौत हुई थी। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने गांव के किसान समिति के अध्यक्ष सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया। लोगों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद गांव के सैकड़ो लोगों ने आज दोपहर लवन थाने पहुंचकर सभी गांव वालों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे, और एसडीएम को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, दरअसल इस पूरे मामले पर प्रशासनिक अमला वहां पर मौजूद रही और ग्रामीणों को शांत कराया हालांकि एसडीएम ने जांच करने की बात भी कहा है।