A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

मुखमंत्री हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाअभियान ,एक पेड़ मां के नाम,का श्री राम वाटिका में किया गया आयोजन।

लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया पौधारोपण में भाग।

http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एक पेड मॉ के नाम अभियान का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम श्रीराम वाटिक में दिनाक 07.08.2024 को प्रातः 8.00 बजे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष नगरपालिका नोहर मोनिका खटोतिया, तहसीलदार एवं अधिशाषी अधिकारी भार्गवी सांदू, कनिष्ठ अभियन्ता सुशील कुमार सिहाग, पार्षदगण छोटूलाल सेवग, सन्तलाल, प्रयागचन्द, कनिष्ठ सहायक वीरपाल, तकनीकी सहायक इगांशरोगा योजना सोहनसिंह, एमईएस एसबीएम अजय शर्मा, भण्डारपाल सन्नी कुमार, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक महावीरसिंह, सहायक कर्मचारी पूर्णराम, देव कंकर, करणीसिंह, संविदाकर्मी गुरुजन्टसिंह व पालिका के अन्य कर्मचारियो सहित अनेक लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में आमजन के साथ-साथ विधालय के बच्चो ने भी भाग लिया एंव संरकृतिक प्रस्तुति दी। तहसीलदार एवं अधिशाषी अधिकारी भार्गवी सांदू द्वारा बताया गया कि नगरपालिका नोहर को हरियाली तीज पर कुल लक्ष्य 2000 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य आवटित किया गया है, जिसमें पालिका नोहर द्वारा दिनाक 07.08.2024 को कुल 1820 पौधे लगाये गये है। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए आमजन से अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण किये जाने हेतु अनुरोध किया।

Back to top button
error: Content is protected !!