
शराब पीकर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी हो जाए होशियार
प्राप्त शिकायत पर यदि लगे आप लगे आरोप की पुष्टि हुई तो होगी कड़ी कार्रवाई
हरदोई एसपी ने डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल रामराज यादव को शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप में किया निलंबित
पुलिस कर्मीहरदोई के डायल 112 की पीआरवी 6296 पर तैनात हे0का0 रामराज यादव (पीएनओ- 952465634) के द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि होने के संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहाबाद द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, हरदोई द्वारा हे0का0 रामराज यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है ।
हरदोई पुलिस के मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस संबंध में प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।
जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Mariam Times news 9838 040 912