
*वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार,* आज दिनांक 10.08.2024 को *अपर पुलिस अधीक्षक(नगर)* के द्वारा थानाध्यक्ष सिविल लाइन/कोतवाली थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के साथ सिविल लाइन थाना एवं कोतवाली थाना अंतर्गत कोतवाली थाना से के.पी. रोड(सब्जी मंडी) तक, थाना चौक से टावर चौक होते हुए किरानी पुल तक, सिविल लाइन थाना से पीर मंसूर चौक तक, जीबी रोड तथा अन्य जगहों पर *अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाया गया।* साथ ही इस अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों को हटाने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में अतिक्रमण न करने के लिए जागरूक भी किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य *यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाना* है, जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज