
पेट के कीड़ों से मिले छुटकारा, स्वास्थ्य रहे शरीर हमारा
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज एसडी मदर इंटरनेशनल स्कूल अन्नापुर में किया गया समारोह का आयोजन
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजकुमार, उपजिलाधिकारी सदानन्द सरोज, क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आशुतोष सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार राय, डॉक्टर चेतन शर्मा, तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष अक्षय कुमार, एस डी मदर इंटरनेशनल स्कूल अन्नापुर के प्रबंध निदेशक सुनील यादव, आशीष यादव, प्रधानाचार्य इन्द्रमणि मिश्र, सरिता त्रिपाठी, बागेश्वरी मिश्रा, अभिषेक मिश्र, दानिश, अनुराग त्रिपाठी, वर्षा त्रिपाठी विनोद यादव, जितेन्द्र सचिन गिरी एवं मुख्य सेविका तथा अन्य अधिकारियों के साथ एक वर्ष से उन्नीस वर्ष की आयु वाले लोगों को (छात्र छात्राओं) को कीड़े मारने की दवा (एल्बेंडाजोल) का सेवन करा कर किया शुभारंभ
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही होता है स्वस्थ मस्तिष्क का विकास, सभी लोगों को अपने एवं अपने पाल्यों की सेहत पर देना चाहिए ध्यान
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजकुमार ने पेट में कीड़े होने के कारणों लक्षण तथा उपचार के बाबत दी विस्तार पूर्वक जानकारी
जिलाधिकारी अविनाश सिंह का प्रबंध निदेशक सुनील कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज, खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद यादव, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव, प्रिंसिपल इंद्रमणि मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रामनगर डॉ आशीष राय, डॉक्टर चेतन शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा ने बुके एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के उपरांत किया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ
छात्रा अनन्या मिश्रा,आर्या मिश्रा, हिमांशु दूबे, अवनीश, अंश, राम अवतार, आर्यन ने स्वागत गीत एवं विविध प्रस्तुतियों के जरिए अतिथियों का स्वागत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बाबत लोगों को किया जागरूक
अंत में प्रबन्ध निदेशक सुनील कुमार यादव व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आशीष कुमार राय, प्रिंसिपल इन्द्रमणि मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया धन्यवाद ज्ञापित