
अंबेडकरनगर!
पत्रकार को समाज का आईना कहा जाता है!
मगर वर्दी के हनक के आगे यह आईना भी चकनाचूर हो जा रहा है!
क्योंकि वर्दी का नशा सिपाही से लेकर थानेदार तक सर पर चढ़कर बोल रहा है!
उच्च अधिकारियों के बात को नजर अंदाज करना और लाइन हाजिर होने से ना डरने वाले ऐसे ऐसे पुलिसकर्मी इस जनपद में मौजूद हैं!
जो आए दिन सुर्खियों में चर्चा का विषय बने रहते हैं!
आज का ताजा मामला अकबरपुर कोतवाली का है! जहां एक सिपाही खुद को पुलिस कप्तान समझ बैठा!
यह मैं नहीं कह रहा हूं यह उसके बात करने के लिहाजे से पता चलता है!
मामले में एडिशनल एसपी की फटकार के बाद भी थानेदार साहब ने बातों का जरा सा भी लोड नहीं लिया!
और उदासीन बने बैठे रहे!
अब सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे मनबढ थानेदार व पुलिसकर्मी शहर कोतवाली में मौजूद हैं!
जो अपने उच्च अधिकारियों के बातों को नजर अंदाज करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते!!