A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो सिपाही घायल

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो सिपाही घायल

बसखारी (अंबेडकरनगर)। थाना क्षेत्र बसखारी के कसदहां स्थित गोशाला के निकट बुधवार देर रात पशु तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पशु तस्करों की तरफ से चलाई गई एक गोली से दो सिपाही घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। पकड़े गए पशु तस्कर को जेल भेज दिया गया। साथ ही फरार अन्य दोनों पशु तस्करों की गिरफ्तार के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिए हैं।
बुधवार देर रात बसखारी पुलिस टीम गश्त पर थी। कसदहां गांव के पास एनएच-233 से एक बिना नंबर की बाइक गुजरते दिखी, उस पर तीन व्यक्ति सवार थे। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा करना शुरू किया। पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार गति तेज कर भागने लगे। बताया जाता है कि जब वे कसदहां स्थित गोशाला के निकट पहुंचे तो अचानक बाइक फिसल गई और तीनों गिर पड़े। खुद को घिरता देख बदमाशों की तरफ से फायर कर दिया गया। इसमें सिपाही गुलाम गौस व अभिषेक कनौजिया घायल हो गए। इस पर पुलिस ने जवाबी फायर किया, गोली एक बदमाश के बाएं पैर में लगी वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। शेष दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
एसओ बसखारी संतकुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान वसीम उर्फ कल्लू निवासी मेहियापार थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से एक अदद तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ। पूछताछ में बताया कि वे गोशालाओं की रेकी करते हैं, इसके बाद किसी एक गोशाला को निशाना बनाते हुए वहां से गोवंश चुराकर उसे बेच देते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया गया जबकि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!