*शेखपुरा सिटी खबर..
* शेखपुरा,। सिपाही भर्ती परीक्षा।
* फोटो:-स्टार न्यूज़ बिहार..
* खबर विस्तार से..
🖥️ शेखपुरा: शेखपुरा में रविवार को आयोजित होने वाला परीक्षा यानी सिपाही भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों ने ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करने का मामला नगर थाना की पुलिस ने डीआईयू टीम के सहयोग से तीन परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है।इनपरीक्षार्थियों के पास से ब्लूटूथ की तीन डिवाइस, दो वायरलेस सेट, मिनी बटन, बैटरी, आईफोन बैग सहित कई बैंकों के एटीएम कार्ड और आधार कार्ड कई सामान को बरामद किया गया है।
* आपको बताते चलें कि सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान छापेमारी अभियान में नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ डीआईयू टीम के प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार एएसआई पंकज कुमार सहित तकनीकी सेल के कई पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे। एसपी बलीराम चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित दम उच्च विद्यालय में भागलपुर जिला के कहलगांव थाना क्षेत्र के कारीकादो गांव निवासी राजू जायसवाल को परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ा गया है।
* यह भी पढ़ें : कांवरियों की टोली के साथ राजद युवा जिला अध्यक्ष देवघर के लिए रवाना.
* गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी..
बताते चले की शेखपुरा में रविवार को हुए सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते हुए ब्लूटूथ की मदद से नकल करते पकड़ा गया। उसकी निशान देगी पर पुलिस ने छापेमारी पर भागलपुर जिला के बुधु चौक निवासी को गोवघटा गांव के रहने वाले तारिणी यादव के बेटे अमित कुमार, सनोखर थाना क्षेत्र के बनिया अड्डा गांव निवासी सकलदेव यादव का बेटा योगेश कुमार को ही गिरफ्तार किया गया है, परीक्षार्थी राजीव कुमार को दोनों लोग वॉकी टॉकी की मदद से जवाब बता रहे थे। दोनों लोग के पास लालबाग मोहल्ला में स्थित अजय कुमार की पत्नी पूजा कुमारी के घर में थे। फिलहाल तीनों लोक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
🖥️ यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड का रिहर्सल शुरू.
2,500