
धरमपुर तालुका के आवधा नायकपाड़ा प्राथमिक शाला में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिन पे ध्वज बंधन का कार्यक्रम किया गया उल्लेख नियहैक्या धरमपुर तालुका के आवध नायक पड़ा प्राथमिक शाला में ध्वज वंदन का प्रोग्राम रखा गया था जिसमें ध्वज करकाके कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें साला के टीचर श्रीमान शैलेश साहेवव ने देश आजाद कैसे हुआ था उसके बारे में पूरा डिटेल में साला के छात्रों को और वाली मित्रों को पूरे डिटेल से मार्गदर्शन किया था उसके बाद गांव के डेप्युटी सरपंच श्रीमान नरेश भाई सापटा ने अपना पूर्वजो लड़वाईया जैसे के सरदार वल्लभभाई पटेल सुभाष चंद्रबोस महात्मा गांधीजी जैसे महान लड़के के बारे में माहित गार किया था जिस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि गण(१) गांव के माजि सरपंच ( प्रधान) श्री रंजीत भाई कुंवर(२) गांव के डेप्युटी सरपंच श्री नरेश भाई सापटा(३) श्री रमतभाई सापटा (५)माझी प्रधान श्री अर्जुनभाई कुंवर (६) श्रीमान रसिक भाई कुमार साला के शिक्षक गण वाली मित्रौ औरतें और छोटे-छोटे विद्यार्थी छात्रों बड़ी संख्या में उपस्थित रह़़ न्यूज़ रिपोर्टर वलसाड धरमपुर हसमुख मोहनकर