A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

धरमपुर के आवधा प्राथमिक शाला में 15 अगस्त का ध्वज वंधन का कार्यक्रम किया गया

धरमपुर तालुका के आवधा नायकपाड़ा प्राथमिक शाला में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिन पे ध्वज बंधन का कार्यक्रम किया गया उल्लेख नियहैक्या धरमपुर तालुका के आवध नायक पड़ा प्राथमिक शाला में ध्वज वंदन का प्रोग्राम रखा गया था जिसमें ध्वज करकाके कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें साला के टीचर श्रीमान शैलेश साहेवव ने देश आजाद कैसे हुआ था उसके बारे में पूरा डिटेल में साला के छात्रों को और वाली मित्रों को पूरे डिटेल से मार्गदर्शन किया था उसके बाद गांव के डेप्युटी सरपंच श्रीमान नरेश भाई सापटा ने अपना पूर्वजो लड़वाईया जैसे के सरदार वल्लभभाई पटेल सुभाष चंद्रबोस महात्मा गांधीजी जैसे महान लड़के के बारे में माहित गार किया था जिस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि गण(१) गांव के माजि सरपंच ( प्रधान) श्री रंजीत भाई कुंवर(२) गांव के डेप्युटी सरपंच श्री नरेश भाई सापटा(३) श्री रमतभाई सापटा (५)माझी प्रधान श्री अर्जुनभाई कुंवर (६) श्रीमान रसिक भाई कुमार साला के शिक्षक गण वाली मित्रौ औरतें और छोटे-छोटे विद्यार्थी छात्रों बड़ी संख्या में उपस्थित रह़़ न्यूज़ रिपोर्टर वलसाड धरमपुर हसमुख मोहनकर

Back to top button
error: Content is protected !!