A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

रोहट खारड़ा गाजनगढ़ राजकीय स्कूल के ग्राउंड में मनाया स्वतंत्रता दिवस सरपंच उप सरपंच व प्रधानाध्यापीका ज्योति कुमारी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की ली सलामी।

रोहट खारड़ा गाजनगढ़ राजकीय स्कूल के ग्राउंड में मनाया स्वतंत्रता दिवस सरपंच उप सरपंच व प्रधानाध्यापीका ज्योति कुमारी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की ली सलामी। रोहट खारड़ा गाजनगढ़ में स्वतंत्रता दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के ग्राउंड में आयोजित हुआ जिसमें सरपंच गीगा देवी बावरी उप सरपंच गवरी देवी अयोध्या दास वैष्णव प्रिंसिपल कमलेश भटनागर गाजनगढ़ में भामाशाह अध्यापिका ज्योति कुमारी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। ध्वजारोहण के दौरान पूरा मैदान भारत माता की जय कारों से गूंज उठा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रोहट उपखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

Nexxus petro ind.Ltd.JTA, के बाबूलाल जी द्वारा खारड़ा स्कूल में 28 छत पंखे 10 टेबल 10 स्टुल भेंट की भामाशाह को स्कूल द्वारा सम्मान किया यह रहे मौजूद खारडा में सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बाबरी उप सरपंच प्रतिनिधि श्याम वैष्णव पुरुष सरपंच भंवरलाल मेघवाल ग्राम विकास अधिकारी श्याम बिश्नोई पुनाराम देवासी जगदंबा स्कूल के पप्पू सिंह खारड़ा के युवा साथियों ने रस्सा खिंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गाजनगढ़ मैं संचालक अध्यापक अश्वनी कुमार ने किया भामाशाहों का विद्यालय द्वारा सम्मान किया गया मौके पर एसएमसी के अध्यक्ष नेनाराम भूरिया देदाराम सोलंकी वार्ड पंच भाना राम वदकी देवी खंगार राम ढलाराम दलाराम सोलंकी अशोक सोलंकी मोहित कुमार फुलवारिया समस्त ग्रामवासी खारड़ा गाजनगढ मौजूद रहे

oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
Back to top button
error: Content is protected !!