A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

तेरापंथ युवक परिषद ने किया ध्वजारोहण

सुनील कोठारी भीलवाड़ा 9828262186


तेरापंथ युवक परिषद संस्था भीलवाड़ा ने आचार्य तुलसी डायगनोंस्टिक सेंटर (ATDC) R.C Vyas Colony पर 78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मैं ध्वजारोहण के कार्यक्रम का आयोजन किया!

ध्वजारोहण तेयुप अध्यक्ष पीयूष रांका ने किया ।

अध्यक्ष पीयूष रांका ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर सभी समाज जन एवं युवा साथियो मैं बहुत खुशी और उत्साह का माहौल था।

कार्यक्रम मैं तेरापंथी सभा, महिला मंडल, TPF , तेरापंथ युवक परिषद , अणुव्रत समिति,भिक्षु सेवा संस्थान, महाप्रज्ञ सेवा संस्थान, तेरापंथ सेवा संस्थान शास्त्री नगर, प्रज्ञा भारती सेवा संस्थान आदि संस्थाओं के पधाधिकारियो एवं सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया !
अंत मैं सभी का आभार तेयुप मंत्री श्री महावीर खाब्या ने व्यक्त किया!

Back to top button
error: Content is protected !!