http://मोहरसिंह,नोहर जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बिहानी स्टेडियम नोहर में आयोजित मुख्य समारोह में अरशद खान पद सूचना सहायक विद्युत विभाग नोहर को राजकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी नोहर व नोहर विधायक अमित चाचाण द्वारा सम्मानित किया गया। अरशद खान पूर्व में नगरपालिका नोहर में पार्षद पद पर रह चुके हैं और युवा मुस्लिम सेवा समिति जैसी संस्था के अध्यक्ष पद पर रहकर सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहे हैं। वर्तमान में विद्युत विभाग नोहर में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर पदस्थापित यूसुफ को भी लोकसभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ठ सेवा के लिए उपखंड प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया।