सागर/खुरई। खुरई कांग्रेस ने खुरई को जिला बनाने की पुरानी मांग को लेकर एसडीएम खुरई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा पूर्व सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अंशुल परिहार ने क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री की ओर इशारा करते हुए बताया की खुरई में 10 वर्षों से जो जन प्रतिनिधि है उनकी उदासीनता के कारण खुरई जिला नहीं बन पाया और आज खुरई वासियों को संघर्ष करना पड़ रहा है। इन 10 वर्षों में खुरई के जन प्रतिनिधि तत्कालीन मंत्री का रवैया अगर उदासीनता नहीं रहा होता तो खुरई 5 वर्ष पहले जिला बन गई होती एवं भाजपा हर बार खुरई से वोट बैंक की राजनीति करती आई है। अगर खुरई को जिला नहीं बनाया जाता है तो आगे नगर वासियों के साथ मिलकर आंदोलन को और उग्र करेंगे और किसी भी प्रकार की आहुति देने को तैयार रहेंगे। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य एडवोकेट चंद्रशेखर मिशन ने किया। इस दौरान एडवोकेट डीपी रैदास, लक्ष्मीकांत ताम्रकार, पप्पू राजपूत, पप्पू रघुवंशी, प्रेम ठाकुर, सुरेंद्र सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह राजपूत, गणेश मेसन, मकबूल खान, शरद रघुवंशी, गोलू घोषी, सुमित ठाकुर, नौशाद खान, देवेंद्र अहिरवार, आसिफ खान, सत्यपाल सिंह ठाकुर, इमरान खान, विकाश चौबे, राम उदानिया, नरेंद्र अहिरवार कमल राजपूत, निखिल परिहार, धर्मेंद्र राय मुकरामपुर, आरिफ खान, सोनू चौधरी, विष्णु चौधरी, शैलेंद्र पटेल, राहुल घोषी, अब्बू यादव सहित आदि कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।
2,533 Less than a minute