
ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या करने
वाले समाजकंटकों को फांसी देने की मांग
श्रीगंगानगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीगंगानगर के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शनिवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा अति. जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद बर्बरतापूर्वक हत्या करने वाले सभी अपराधियों को गिरफ्तार करके फांसी की सजा देने तथा मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
जिला संयोजक विरेन्द्र धामू ने बताया कि इस मौके पर जिला प्रशासन से राजकीय जिला चिकित्सालय, श्रीगंगानगर में पुलिस स्टाफ की संख्या बढ़ाने की मांग भी की गई। अति. जिला कलक्टर ने राजकीय जिला चिकित्सालय में पुलिस स्टाफ की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला संयोजक विरेन्द्र धामू, नर्सिंग यूनियन के मोहनलाल जाट, रेजिडेंट डॉक्टर बाल विग्नेश, एफ सिबा, विवेक पूनिया, नर्सिंग स्टूडेंट हितेश, छात्र नेता आर्यन भारती शामिल थे