समर्थकों की मांग पर इस बार कालांवाली विस क्षेत्र से भाजपा युवा नेता नछत्तर सिंह झोरड़रोही ने भी किया आवेदन , चुनाव लड़ने के लिए मांगी टिकट
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
समर्थकों का कहना है कि हाईकमान को इस बार पगड़ी धारी सरदार युवा नेता को देना चाहिए मौका
– *टिकट मिला तो जीत सुनिश्चित*
*कालांवाली/ बड़ागुढ़ा / रोड़ी / 22 अगस्त।*
*कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से भाजपा में सक्रिय पूर्व जिला पार्षद एवं अध्यक्ष एससी मोर्चा, भाजपा युवा नेता नछत्तर सिंह झोरड़रोही के समर्थकों के कहने पर इस बार कालांवाली विस चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। जिसके बाद अपने समर्थकों के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भेंट कर उन्हें इस बार भाजपा की तरह से टिकट देकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से भाजपा में रहकर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। चाहे उन्हें अन्य राजनीतिक दलों की ओर से टिकट का लालच देने की पेशकश हुई बावजूद अपने स्वार्थ के लिए कभी दलबदलू नीति नहीं अपनाई और भाजपा में रहकर ही समर्थकों संग हमेशा अपनी आस्था जताई है*। *लेकिन इस बार क्षेत्र के समर्थकों द्वारा उन्हें बार बार चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं । जब समर्थकों ने उन्हें विजय दिलाने का भरोसा दिलाया जा रहा है, तो हमने अपने समर्थकों का मान रखने के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय लेना पड़ा। यदि भाजपा हाईकमान हमें इस बार कालांवाली विस क्षेत्र से टिकट देकर चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान करती है तो भारी मतों से विजय प्राप्त कर कालांवाली विस सीट जीत दर्ज कर भाजपा की झोली में डालने के लिए तत्पर हैं। उनके साथ गांव भीवां से भाजपा* *नेता युवा नेता जगराज सिंह संधू, झोरड़ रोही से भाजपा नेता अमरजीत सिंह ढिल्लों, जरनैल सिंह सोढ़ी, अंग्रेज सिंह मलड़ी, दर्शन सिंह आदि ने कहा कि हम सब लंबे समय से भाजपा में रहकर काम कर रहे हैं और कभी दलबदलू नीति नहीं अपनाई । नछत्तर सिंह झोरड़रोही इससे पहले जिला पार्षद भी रहे और*
*करीब 3700 मतों की लीड लेकर जीते थे। भाजपा में जिला* *उपाध्यक्ष, जिला सचिव, भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, वरिष्ठ सदस्य कष्ट निवारण समिति, पूर्व प्रधान श्री गुरु रविदास मंदिर कमेटी झोरड़रोही, पूर्व पंच आदि रह चुके हैं। क्षेत्र में उनकी अच्छी जान पहचान है, लोगों के दुख सुख में आते जाते हैं। अतः यदि भाजपा हाईकमान साफ़ छवि और ईमानदार भाजपा युवा नेता नछत्तर सिंह झोरड़रोही को एक बार टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका देता है तो ये सीट जीतने* *का हम उन्हें भरोसा देते हैं। क्षेत्र में लोगों के साथ विचार विमर्श करते हुए ही इस बार समर्थकों ने नछत्तर सिंह झोरड़रोही को चुनाव लड़ने के लिए राजी किया है। हम सब तन मन धन से उसकी हरसंभव मदद करेंगे और कालांवाली विस सीट भारी मतों से जीत कर नछत्तर सिंह झोरड़रोही को विधान सभा में भेजने का काम करेंगे। यदि हाईकमान ने इस पर गौर नहीं फरमाई तो इस बार अन्य दलों के अत्यधिक सक्रिय होने के कारण हाईकमान द्वारा बिना सोचे समझे किसी अन्य को टिकट देकर भाजपा के लिए यह सीट जीतने में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। अतः भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता नहीं चाहता कि इस बार कालांवाली विस सीट उनके हाथ से निकल जाए इसलि* *भाजपा हाईकमान को इस बात कर भी गौर फरमानी चाहिए और जल्द सर्वे करवा कालांवाली विस सीट जीतने के लिए किसी योग्य युवा भाजपा नेता को विस चुनाव लड़ने के लिए बिना देरी किए टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारना चाहिए। क्योंकि मौजूदा समय की भी मांग है कि युवा पीढ़ी को भी आगे आने के लिए अवसर प्रदान करना चाहिए। कालांवाली विस क्षेत्र में अधिकार भाजपा में इस बार युवा वर्ग अधिक सक्रिय ही नहीं बल्कि उत्साहित भी है कि पगड़ीधारी सरदार चेहरा युवा वर्ग के नेता नछत्तर सिंह झोरड़रोही को एक बार कालांवाली विस क्षेत्र में टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए । यदि उन्हें* *टिकट मिलती है तो हम सभी समर्थकों को पूरा भरोसा है कि ये चुनाव हर हालात में जीतेंगे। अब आगे फैसला हाईकमान का है कि वो क्या निर्णय लेता है।