
सरदारपुर। देश प्रदेश में सुख , शांति , समृद्धि की कामना को लेकर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सांवरिया सेठ पैदल यात्रा संघ पचरुंडी के धर्मप्रेमी युवा पचरुंडी से सांवरिया सेठ धाम तक पैदल यात्रा पर निकले। डीजे की धुन पर धार्मिक भजनों पर नृत्य करते हुए युवा सांवरिया सेठ जाने के लिए उत्साहित दिखाई दिए। इन भक्तो का विभिन्न ग्रामों में जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। विदित रहे कि अयोध्या धाम में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इसी ग्राम पचरुंडी के दिव्यांग युवा गणेश बगड़ावत ने साइकिल से पचरुंडी से अयोध्या तक यात्रा की थी। इस ग्राम के नागरिक हर धार्मिक , सामाजिक कार्यों में सदैव बढ़ चढ़कर भाग लेते है।