
22/08/2024
रिपोर्टर तबरेज अंसारी
जनपद धनबाद
स्थान जोगता
जोगता में नही थम रहा है लोहा का अवैध तस्करी ।
आज बीजेकेएमएस ( bjkms)के केंद्रीय संगठन सचिव रत्नेश कुमार ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है की जोगता के चर्चित लोहा माफिया एस खान खुलेआम करवा रहे लोहा का अवैध तस्करी सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 में बीसीसीएल के जितने भी बंद पड़े ऑफिस है उसमें से खुलेआम एस खान अपने आदमियों से लोहा चोरी करवाते बीसीसीएल के बंद पड़े ऑफिस में जितना भी लोहा , गाटर सब एस खान अपने आदमियों के द्वारा उसे तुड़वा कर सारा लोहा गोदाम में खपाते है आखिर एस खान पर क्यों नही होता है कोई कार्रवाई, ओर सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है की एस खान दबंगता के बल पर खुलेआम लोहा चोरी करवाते है लेकिन कोई कार्रवाई तक नही होता है । की अभी हाल में भी एस खान अपने आदमियों के द्वारा बीसीसीएल के बंद पड़े ऑफिस को तुड़वा कर सारा लोहा निकलवा कर लोहा गोदाम में खपा दिया लेकिन कोई कार्रवाई तक नही हुआ और यह हमेशा खुलेआम लोहा तस्करी करवाता है लेकिन आज तक एस खान पर कोई कार्रवाई तक नही हुआ ।की यह लोहा तस्कर एस खान जोगता के इमानदार थाना प्रभारी का भी छवि को धूमिल किया जा रहा है । रत्नेश ने निवेदन किया की अपने स्तर से संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का कृपा करेगे ।