
पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी- मीना सिंह
आरा। बुधवार को अपने जन्मदिन के दो दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी नेत्री पूर्व सांसद मीना सिंह ने पटना- बक्सर फोर लेन पर बिहिंया के पहले सिकन्दरपुर स्थित जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के प्रांगण में कॉलेज के चेयरमैन आदित्य बिजय जैन, निदेशक सीपी जैन के साथ साथ जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के प्राध्यापक एवं छात्र- छात्राओं एवं अपने साथ गये पार्टीजनों के साथ मिलकर 100 की संख्या में चंदन, आम, जामुन, पीपल, नीम, बरगद, बेल, सागवान, महोबनी आदी का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान को गति प्रदान करने के लिए प्रेरित करने का काम किया।इस अवसर पर पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण के असंतुलन से पुरा विश्व असमय प्रलयंकारी बाढ़, सुखाड़, तुफान जैसे भयंकर आपदाओं से जुझ रहा है जिसका एकमात्र निदान वृक्षारोपण एवं उसका संरक्षण है।इसीलिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी भारतीयों से कम से कम एक पेड़ लगाने का अह्वान किया, जिसे याद दिलाते हुए पूर्व सांसद मीना सिंह ने भी वहाँ उपस्थित छात्र- छात्राओं सहित सबसे पेड़ लगाने की अपील की। मीना सिंह ने जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के क्रियाकलापों एवं कार्यक्रमों की जानकारी कालेज के चेयरमैन आदित्य बिजय जैन से ली जिससे वे काफ़ी प्रभावित हुईं एवं उनके द्वारा किये जा रहे रोजगारपरक शिक्षा एवं कार्यों की सराहना की। कॉलेज की निदेशक सीपी जैन ने पूर्व सांसद मीना सिंह को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर उपस्थित लोगों में अशोक कुमार शर्मा, मृत्युंजय सिन्हा, राकेश रंजन पुतुल, सिद्ध बिजय जैन, अरिहन्त बिजय जैन, प्रो नीरज, अनील सिंह, मुकुल सिंह, राकेश सिंह, श्रीराम महतो, विपिन विश्वास, धर्मेन्द्र यादव, नन्दलाल यादव, अनुष्का कुमारी, श्रेया कुमारी, भोलू सिंह आदि शामिल दे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.