टेंपो पलटने से तीन महिलाएं एक बालिका घायल
पाली पुनायता बाईपास के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में तीन महिलाएं और एक बालिका घायल हो गई टेंपो में सवार रूपवास गांव निवासी 45 साल की कंकू देवी केरला निवासी 56 साल की जगू देवी 55 साल की लीला देवी और सोसायटी नगर निवासी 15 साल की खुशबू घायल हो गई जीन्हे बांगड़ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है