
खंडहर में तब्दील हो रही है खारड़ा की बावड़िया शिकारगाह डाक बंगला व छतरियां
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा की समग्र इतिहास को दर्शाने वाली कई ऐतिहासिक धरोहरें आज उपेक्षा का शिकार है। इनमें से कई प्राचीन बावड़ी शिकारगाह डाक बंगला और छतरियां हैं, जो धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो रही है। चोटिला रोहट बिट्टू ओर धर्मधारी सहित कई गांव में प्राचीन बावड़ी डाक बंगला छतरियां स्थित है इन पर बनी कलात्मक नक्काशी देखने लायक है। हालांकि इनका रखरखाव न होने के कारण यह जर्जर होती जा रही है। कई बावरी में कचरा डाला जा रहा है जिसे यह और भी खराब हो रही है। रियासत काल में शिकार के लिए प्रसिद्ध रहे शिकारगाहों का आज खंडार में तब्दील हो रहे हैं। शिकारगाह डाक बंगला की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। और यह धीरे-धीरे नष्ट हो रहे हैं कई गांव में स्थित प्राचीन छतरियां भी अपेक्षित हैं। इन ऊपर पेड़ों की जड़े उन्हें नुकसान पहुंचा रही है। ग्रामीणों ने कहा प्रशासन आगे आए ग्रामीणों ने बताया कि इन ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है इनका सर्वेक्षण करवा कर मरम्मत करवाई जानी चाहिए साथ ही उनकी संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों को भी जागरूक करना होगा।











Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.