चिचूढी सहगिया ग्राम सभा में राप्ती नदी बढ़ का पानी भर जाने से धान सब्जी तथा अन्य कई फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया गरीबों की गाढ़ी कमाई बढ़ में बहते चली गई और शासन प्रशासन की बेरुखी के चलते अभी तक इस ग्राम सभा को बढ़ पीड़ित नहीं घोषित किया गया है किसान टकटकी लगाए बैठे हैं देखने वालीं बात होगी कि शासन प्रशासन कब इन की सुध लेते हैं
संवाददाता शिव प्रकाश यादव वंदे भारत लाइब टीबी न्यूज चैनल की रिपोर्ट उतरौला बलरामपुर किसी भी छोटे बडे विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9839706411
2,589 Less than a minute