उत्तर प्रदेशउन्नाव
Trending

उन्नाव जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा का चला भूमाफियाओं के ऊपर हंटर भूमाफिया नसीम अहमद के ऊपर की बड़ी कार्रवाई*

उन्नाव जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा का चला भूमाफियाओं के ऊपर हंटर भूमाफिया नसीम अहमद के ऊपर की बड़ी कार्रवाई*

प्रेस विज्ञप्ति
प्रतिनिधि उन्नाव,उत्तरप्रदेश

*ब्रेकिंग न्यूज उन्नाव*

उन्नाव जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा का चला भूमाफियाओं के ऊपर हंटर भूमाफिया नसीम अहमद के ऊपर की बड़ी कार्रवाई*
कुख्यात भू माफिया गैंगस्टर का साथी निराला जो की करता है ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा क्यों नहीं हुई अभी तक इस माफिया के ऊपर भी कार्रवाई*
कुख्यात भूमाफिया गैंगस्टर नसीम के ऊपर कुर्क संपत्ति की सील तोड़ने में गंगा घाट कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह ने दर्ज किया मुकदमा*
आपको बताते चलें भाइयों समेत जमानत पर है गैंगस्टर नसीम अहमद भू माफिया व् गैंगस्टर नसीम अहमद उसका भाई फ़ैज़ अहमद, बिलाल व रमजान अली उर्फ रमजानी सभी जमानत पर बाहर हैं*
वहीं लोगों में चर्चा है कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी नसीम अहमद अपने सिंडिकेट के साथ जमीनों की खरीद फारूक का काम कर रहा है*
हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है पुलिस का कहना है कि ऐसा है तो जांच की जाएगी कोठी समेत 200 करोड़ से ज्यादा की 32 अचल संपत्तियां बीते दिनों हुई थी सील*
कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर कटरी पीपलखेड़ा गांव में कानपुर निवासी भूमाफिया गैंगस्टर नसीम अहमद की कई करोड़ कीमत की कोठी बीते दिनों सील की गई थी*।
माफिया का परिवार सील तोड़कर उसमें रह रहा था सूचना मिलने पर गंगा घाट पुलिस ने गुरुवार को भूमाफिया व गैंगस्टर नसीम अहमद के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी*
मानना यह है की कार्रवाई करने के बाद क्यों नहीं की गई अभी तक भू माफिया गैंगस्टर अपराधी नसीम अहमद की गिरफ्तारी वही गंगा घाट कोतवाली प्रभारी से बात करने पर पता चला की जांच कर कार्रवाई की जा रही है जल्द से जल्द इस भूमाफिया गैंगस्टर की गिरफ्तारी की जाएगी*
*जिला ब्यूरो आदर्श निगम*
*जनपद उन्नाव*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज नागपुर
मुख्य संपादक
पोलीस मित्र महासंघ नागपुर शहर अध्यक्ष

Back to top button
error: Content is protected !!