ग्यारह मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में 6 सितंबर 2024 को एनसीसी बटालियन के अधिकारियों द्वारा एनसीसी भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। इस भर्ती का आयोजन 11मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, अधिष्ठाता प्रोफेसर आर सी जैन, एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी के साथ ही फिजिकल इंस्ट्रक्टर श्री साहिल कुर्मी की उपस्थिति रही। इस भर्ती प्रक्रिया में एनसीसी बटालियन से पधारे हवलदार संदीप जी एवं मेघनाथ जी ने एनसीसी भर्ती को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराया।
एनसीसी भर्ती विद्यार्थियों की लम्बाई, वजन, दौड़, शारीरिक परीक्षण के साथ ही लिखित परीक्षा लेकर पूर्ण की गयी। इस भर्ती प्रक्रिया में 27 सीट के लिए सौ से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।कुलगुरू प्रो. जैन एवं कुलसचिव डॉ. शर्मा ने एनसीसी भर्ती में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अनुशासनपूर्ण जीवन जीने के प्रेरित किया। भर्ती प्रक्रिया के अंत में बटालियन से आए अधिकारियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को एनसीसी के लाभ के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि एनसीसी इकाई अपने ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन को साकार करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
2,504 1 minute read