A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

तालाब में दो बालिकाओं का शव उतराता मिला

परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था

इटियाथोक गोंडा
शौच के लिए गई बुआ भतीजी की तालाब में डूबकर मौत हो गई।भवनियापुर उपाध्याय के छिछुली गांव की दोनों एक साथ शनिवार दोपहर घर से निकली थीं।घर न लौटने पर परिजनों ने तीन बजे से खोजबीन शुरू की।शाम पांच बजे गांव के पूरब कोटिया तालाब के किनारे पूनम का चप्पल व डिब्बा पड़ा।थाने पर खुनखुन ने सूचना दी कि दोनों का पता नहीं चल रहा है।तालाब के किनारे चप्पल व डिब्बा पड़ा मिला है।शनिवार सायं पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की।सायं सात बजे पुलिस गांव पहुंच गई।वहां पुलिस ने परिजनों को बुलाकर तालाब के पानी में खोजबीन कराई मगर पता नहीं चला।इसके बाद पुलिस शनिवार को लौट आई।रात होने की वजह से गोताखोर नहीं लगाऐ गये।रविवार की सुबह गांव की महिलाएं जब शौच के लिए तालाब की तरफ गईं तो दोनों का शव तालाब में उतराता दिखाई दिया। गोताखोरों के माध्यम से शव को बाहर निकला गया पुलिस ने पम्मी 15 पुत्री खुनखुन व बुआ पूनम 16 पुत्री राजकुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने बताया कि दोनों का शव तालाब में उतराता मिला है।शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल का सीओ सदर शिल्पा वर्मा, एडिशनल एसपी ने भी पहुंच कर जांच पड़ताल की परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की। घटना के बारे में संतोष कुमार गौतम ने बताया कल दोनों बालिकाएं घर से 200 मीटर की दूरी पर कोटिया तालाब पर शौच के लिए गई थी काफी देर बाद लौट कर वापस नहीं आई काफी खोजबीन की गई दोनों का पता नहीं चला इस संबंध में खुनखुन गौतम के द्वारा इटियाथोक थाने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया आज सुबह की महिलाओं ने एक लड़की का शव तालाब में उतराता देखा परिजनों को जानकारी दी मौके पर परिजनों ने पहुंच कर देखा उसके बाद इटियाथोक पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से दोनों शव को बाहर निकालकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया परिजनों सहित गांव के अन्य लोगों का भी कहना है कि गांव में किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी गांव के लोग सुख-दुख में बराबर सहयोग करते हैं दोनों बालिकाओं की प्रथम दृष्टया डूबने से ही मौत हुई है वही एडिशनल एसपी ने भी बयान जारी किया है उसके अनुसार दोनों बालिकाओं की डूबने से ही मौत हुई है सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगी इस तरह की घटना से परिवार जनों में शोक की लहर दौड़ गई गांव सहित क्षेत्र में भी इस घटना के बारे में तरह-तरह की जन चर्चाएं हो रही है। अधिकतर लोगों के द्वारा कहा जा रहा है दोनों बालिकाएं पढ़ने भी नहीं जा रही थी घर पर ही ज्यादातर समय बिताती थी कुछ महिलाओं ने बताया कि तालाब में सीक तोड़ रही थी उसी में पैर फिसल गया दूसरी बालिका बचाने गई और वह भी डूब गई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!