A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

खेत की रखवाली कर रहे किसान की बाघ के हमले से मौत, घर में मचा कोहराम

पीलीभीत। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी केदारी लाल पुत्र होरीलाल उम्र (50 वर्ष) को मथना जपती जंगल बेरियल के पास खेत की रखवाली करते समय बाघ ने अपना निवाला बना लिया। मृतक केदारी लाल खेत में काम कर रहा था पीछे से आए बाघ ने केदारी लाल पर हमला कर दिया व केदारी लाल को खींच ले गया। जानकारी लगते ही सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बाघ केदारी लाल के शव को खा रहा था। घटना की सूचना परिवार वालों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी व दो बेटे शंकर लाल और रामदयाल तथा एक बेटी काली देवी का रो- रो कर बुरा हाल है।


घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने माधोटांडा पीलीभीत मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना के बाद पूरनपुर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, सीओ विशाल चौधरी के अलावा तहसीलदार हबीब उर रहमान मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू किया गया। कुछ देर बाद वन अफसर भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की वन विभाग के अफसर से कई बार नोकझोंक हुई।

 

भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर माधोटांडा पीलीभीत मार्ग पर पहुंचे। यहां शव रख कर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग था कि क्षेत्र में बाघ के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हर बार मुआवजे के नाम पर ग्रामीणों को टरका दिया जाता है। विभाग को बाघ को पकड़ना चाहिए। जाम को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। अफसरों के काफी समझाने के बाद ग्रामीण माने। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!