
अविभाजित बिहार की क्रिकेट टीम ने 1936-37 सत्र में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ पदार्पण करने के 12 वर्षों के बाद वर्ष 1949 में देश के आजादी के बाद अपनी पहली जीत हासिल कर पायी थी। यह मैंच जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में 21,22,23 जनवरी 1949 को दिल्ली के खिलाफ खेला गया था।बिहार के कप्तान एसके बनर्जी थे।बिहार ने इस मैंच में दिल्ली को 29 रनों से हराया था।