
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर।
न्यूज़ 21के रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता ने भी किया रक्तदान।
( राजगढ़ लवर):- अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में रविवार को भारत विकास परिषद की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कस्बे की खण्डेलवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। भारत विकास परिषद की सचिव रश्मि विजय एवं संयोजक जितेंद्र जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। और बताया कि सेठ माखनलाल महावर अलवर की टीम ने ब्लड बैंक में जरूरत मंद लोगों के लिए 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदान शिविर में News 21के रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता ने भी रक्तदान कर आमजन को अधिक से अधिक रक्तदान करने की बात कही। रक्तदान शिविर में लगभग 70 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं में भारी उत्साह देखा गया।रक्तदान शिविर में लगभग 20 से अधिक लोगों ने पहली बार रक्तदान किया।पहली बार रक्तदान करने आये श्याम प्रेमी मोहित सोनी ने कहा कि पहली बार रक्तदान करके अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।इस मौके पर भारत विकास परिषद के रामरतन तांबी,दिनेश सेन,विरेन्द्र दाधीच,वार्ड पार्षद प्रीती शर्मा, नागराज शर्मा लोकेश रावत सहित अनेक सदस्य उपस्थि
त रहे।