रायपुर। हेल्पेज इंडिया की राज्य इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एनआईटी रायपुर के सभागार में समारोह का आयोजन कर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में वरिष्ट् नागरिकों के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करने और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा का अवसर प्रदान करना था। इस वर्ष का थीम था- “समाज के सभी आयु वर्गों के लिए समान अवसरों का सृजन”, जिसका उद्देश्य विभिन्न आयु वगों के बीच आपसी संवाद और सहयोग को बढावा देना है। समारोह में सभी वक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण, उनके जीवन स्तर की गुणवत्ता में सुधार एवं समग्र विकास हेतु शासन द्वारा अलग से वरिष्ठ नागरिक (सियान) आयोग गठित किए जाने की मांग की।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सीनियर सिटीजन कानफेडेरेशन के अध्यक्ष प्रशांत देवरस, आईस्कान की महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती यमला साहू एवं भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
समारोह के आरंभ में कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ नागरिक महासंघ के प्रमुख सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के आयोजन के उद्देश्य एवं वरिष्ठ जनों के लिए किए जा रहे शासकीय एवं अशासकीय प्रयासों की जानकारी दी। एन.आई.टी. रायपुर की प्रोफेसर डॉ. हीना चावड़ा ने मानसिक स्वास्थ्य पर प्रजेंटेशन देते हुए उपयोगी जानकारी दी। एसईसीएल के पूर्व महाप्रबंधक कमल मुखर्जी ने हृदय को स्वस्थ रखने के उपायों पर प्रकाश डाला। प्रशांत देवरस ने अपने उद्बोधन में देश के वरिष्ठ नागरिकों की स्थिति एवं उनकी समस्याओं पर चर्चा करते हुए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। श्रीमती यमला साहू ने वरिष्ठ महिलाओं को जागरूक करके उनकी रचनात्मक भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। समारोह को पुरुषोत्तम साहू एवं श्रीमती विद्या गोवर्धन ने भी संबोधित किया।
हेल्पेज इंडिया के छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख सुभांकर बिस्वास ने 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए हेल्पेज इंडिया की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से आए वरिष्ठ नागरिकों का शॉल भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने प्रेरणास्पद गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन कर विजेता को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन घनश्याम कुमार देवांगन एवं आभार प्रदर्शन मुकेश कुमार ने किया। समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के वरिष्ठ नागरिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।