A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

 *नूंह जिले में 68.28% वोटिंग* 

रिपोर्टर नितिन वर्मा/नूंह

3 जगहों पर पथराव, 4 घायल; सबसे कम पुन्हाना में हुआ मतदान, नतीजे 8 को

5 अक्टूबर को प्रदेश की 90 सीटों के साथ साथ नूंह जिले की 3 सीटों पर भी मतदान हुआ। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो की शाम 6 बजे खत्म हुई।

शाम 6 बजे चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिले में 68.28 प्रतिशत मतदान हुआ। जहां पर सबसे अधिक नूंह में 70.50% और सबसे कम पुन्हाना में 67.10% मतदान हुआ। हालांकि यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है।

जिले में बनाए गए कुल 655 मतदान केंद्रों से ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया है। 8 अक्टूबर को वोटिंग के बाद चुनावी नतीजे सबके सामने होंगे।

दिन भर से जिले के अलग अलग इलाकों से हिंसा की खबरें भी सामने आईं। हालांकि इस दौरान वोटरों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला

 *विवाद में दो युवक हुए घायल*

पुन्हाना विधानसभा के ख्वाजलिकला गांव में फर्जी वोटों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास और निर्दलीय प्रत्याशी रहीश खान के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में दो युवकों के हाथ और पैरों में काफी चोटें आई हैं। मौके पर पहुंच पुलिस ने युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां पर उनका उपचार किया गया। वहीं युवकों की पहचान आसिम और अरशद के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस भी जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!