पांव फिसलने से नाड़ी में डूबकर युवक की मौत, रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला
पाली के सदर थाना क्षेत्र के रुपावास पंचायत के मुलाजी की ढाणी गांव स्थित नाड़ी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मृतक के शव बाहर निकाला और बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।जानकारी के अनुसार जिले के मादडी गांव निवासी भगाराम पुत्र पोकरराम देवासी जो रुपावास पंचायत के मुलाजी की ढाणी गांव में 3-4 साल से मवेशी चरा रहा था। शनिवार को नाड़ी के निकट अचानक पांव फिसलने से डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर थाने से एसआई श्रवणसिह मय जाब्ता व सिविल डिफेन्स से जितेंद्र पटेल, दिलीपसिंह, सिराज अहमद, दिलीपपुरी व उमेशसिंह ने रेस्क्यू शुरु किया। इसके बाद मृतक के शव को बाहर निकाला। इस दौरान सरपंच सुरेश बंजारा सहित ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस ने मृतक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।