
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली थाना फरीदपुर में तैनात उप निरीक्षक श्री लोकेश तोमर ने जनता की मदद से एक युवक की बचाई जान !उत्तर प्रदेश के जिला बरेली की तहसील फरीदपुर के मोहल्ला पर में चल रहे रामलीला को देखने जा रहा एक युवक जो कि शराब के नशे में था रास्ते में गिरता हुआ लड़खड़ाता हुआ रामलीला को देखने जा रहा था तभी रास्ते में नाले के किनारे आकर वह नाले में गिर गया नाला बहुत गहरा था जिसमें वह चटपटाने लगा तभी रास्ते से मेला देखने को जा रहे लोगों ने उसको नाले से निकलकर नाले के किनारे बैठा दिया तभी उधर से गुजर रहे थाना फरीदपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर लोकेश तोमर ने मोहल्ले वासियों की मदद से उक्त युवक को सड़क से हटकर खाली जगह में लिटा दिया। तथा मोहल्ले के लोगों से जानकारी ली क्या कोई से जानता है तो तभी रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने कहा यह तो हमारे मोहल्ले का जितेंद्र पुत्र रामपाल है तभी उप निरीक्षक लोकेश तोमर ने उसके घर पर फोन किया फोन पर उसकी पत्नी सीमा मौके पर आ गई तथा उक्त सब इंस्पेक्टर लोकेश तोमर ने तत्काल एंबुलेंस को फोन करके उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर में भिजवा दिया ! मोहल्ले के लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक शराब पीने का आदी है तथा ऐसे ही रोज शराब पीकर गलियों में गिरता रहता है घर वाले भी उक्त युवक से काफी परेशान है !थाना फरीदपुर पुलिस के उप निरीक्षक श्री लोकेश तोमर ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिसकी जनता बहुत तारीफ कर रही है