- संवाददाता _गायत्री पाण्डेय
बलिया। ग्रामीण चिकित्सक कल्याण समिति बलिया के सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र सौंपा।कल्याण समिति के सदस्यों का कहना है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश में बिहार सरकार ने ग्रामीण चिकित्सकों को एक वर्षीय जनस्वास्थ्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण देकर ग्रामीण क्षेत्र में बेरोज़गारी एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार इस विषय पर कोई कदम नहीं उठाया है ।इसी सन्दर्भ में ग्रामीण चिकित्सक कल्याण समिति बलिया के सदस्यों ने मांग पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया है कि ग्रामीण चिकित्सक को एक वर्षीय जनस्वास्थ्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाय तथा उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किया जाय।इस कार्यक्रम में हरेंद्र सिंह, राजेश्वर तिवारी, प्यारे मोहन बर्मा, खुर्शिद, रामजी प्रसाद, रंगलाल, जयप्रकाश, मोतीचंद, शैलेश, ओमप्रकाश,विजनाथ ,यूनूष, पंचानंद, श्रीकांत, अफरोज, मंडल कुमार,रामानन्द, गौतम शर्मा, अमित ओझा आदि लोग मौजूद रहे।