पीलीभीत। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित ज्ञापन एक कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी महोदया को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि कलीनगर तहसील क्षेत्र में माधोटांडा-पूरनपुर मार्ग पर पड़ने वाली तीव्र मोड़ों एवं चौराहों/तिराहों पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में कलीनगर तिराहे के निकट नहर के पास हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इन जगहों पर तीव्र मोड़, तिराहे होने एवं झाड़ियों की वजह से दूसरी ओर वाहन नही दिख पाते और आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग, माधोटांडा-पूरनपुर मार्ग, माधोटांडा-खटीमा मार्ग एवं पूरनपुर कलीनगर मार्ग के दोनों तरफ उगी झाड़ियों को साफ करवाने एवं निम्नलिखित जगहों पर साइड देखने हेतु कोंबैक्स मिरर लगना अति आवश्यक है। आम आदमी पार्टी ने पिछले वर्ष फरवरी 2023 में उक्त विषय मे कलीनगर तहसील में एकदिवसीय धरना रखकर तत्कालीन जिलाधिकारी जी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी कलीनगर तहसील को सौंपा था।
इन जगहों पर कोंबेक्स मिरर लगाना अति आवश्यक है। जल्द ही कोंबेक्स मिरर लगवाने एव सड़क के दोनों ओर झाड़ियां साफ करवाने के लिए सम्बंधित विभाग को आदेशित करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव एड. संजय कुमार, जिलाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ,पूर्व प्रत्याशी पूरनपुर विधानसभा विनोद भारती, पीलीभीत विधानसभा अध्यक्ष ओपी शास्त्री उपस्थित रहे।
2,542