A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशराजस्थानसिकर

400 से अधिक स्काउट एवं इको क्लब सदस्यों ने किया बड़ा तालाब पर श्रमदान

सीकर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में बुधवार को दीपावली के उपलक्ष में हरित दीपावली, स्वच्छ दीपावली के तहत माधव सागर बड़ा तालाब सीकर पर जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण निवारण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान का कार्य किया। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार शर्मा सहायक पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट के मार्गदर्शन में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, रामलाल चौधरी सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट एवं सचिव, बाबूलाल मीणा, महिपाल सिंह खीचड़ निदेशक केशवानंद स्कूल रामगढ़ शेखावाटी, हरीश चंद्र वर्मा सचिव, ओम प्रकाश पारीक, देवेश कुमार लाटा, देवी लाल जाट सुवालाल कुमावत सचिव, रामप्रसाद भास्कर, जिला यूथ कमेटी सचिव सुंदरलाल, लखन कुमार बावरिया, श्याम रथ के नेतृत्व में 400 से अधिक स्काउट गाइड, इको क्लब सदस्यों ने तीन दिन तक लगातार स्वच्छता का कार्यक्रम चलाते हुए पॉलीथीन, कचरा, मूर्तियों के अवशेष जनाना घाट के तरफ दो ट्रैक्टर ट्राली कचरे की एकत्रित की और पूरे तालाब में झाड़ू लगाते हुए तालाब को स्वच्छ बनाया और जनसाधारण को हमारी ऐतिहासिक धरोहर को स्वच्छ रखने के लिए अपील की। इस दौरान तालाब को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प एवं शपथ ली गई।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा की ऐतिहासिक धरोहरों को स्वच्छ रखना चाहिए ताकि अधिक से अधिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके, उसके साथ-साथ जल संरक्षण के लिए तालाबों की स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है।

Vande Bharat Live Tv News

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!