बलिया।बैरिया विधानसभा से गुजरने वाले निर्माणधन ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे द्वारा अंडर पास न बनाये जाने से एक दर्जन से अधिक गांवो के करीब एक लाख लोगों का आवागमन दुरूह होने जा रहा है।जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों के साथ ही उपजिलाधिकारी बैरिया को लिखित रूप से सूचित किया था कि अगर अंडर पास नही बना तो 25 अक्टूबर से धरना प्रदर्शन करेंगे।इसी को लेकर एक दर्जन गांवों के हजारों लोग टेंगरहि के प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह के नेतृत्व में पंचायत भवन टेंगरहि पर जूट गए।निर्णय लिया गया कि जिले में अभी 144 धारा लागू है इस लिए आज से शुरू होने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित किया जाय।यह भी निर्णय लिया गया कि धारा 144 खत्म होते ही धरना प्रदर्शन की रुप रेखा तैयार कर बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन शुरु किया जाएगा।मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायाब तहसीलदार को लोगों ने पत्रक सौपा।शुभम सिंह ने कहा कि यह कैसा विकास है जिसमे आम लोगों का आवागमन बाधित होने लगें।कहा ग्रीन एक्सप्रेस वे परियोजना से प्रभावित सड़क, चक मार्ग पर अंडर पास न बनने से एक दर्जन गांवों के करीब एक लाख लोगों के आवागमन बाधित हो सकता है।लोगों को 6 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय करने पड़ जायेंगे।जिससे बुजुर्ग स्कूली बच्चे व मरीजों के लिए काफी कष्टकारी साबित होगा।कहा कि अगर अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो अब आर पार की लड़ाई होगी।मौके पर जगदेवां के प्रधान सतन यादव सुनील राम कमलेश यादव जय किसुन राम लक्ष्मण सिंह मिथलेश ठाकुर धनंजय शर्मा उमाशंकर हरेन्द्र पासवान सहित हज़ारों लोग उपस्थित रहे।
2,509