
ब्रेकिंग बदायूं
- बदायूं जनपद के दातागंज तहसील पर तैनात लेखपाल यादवेन्द्र सुमन के छात्र सौरव सिह से पांच वियर की रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है।
पीड़ित छात्र ने sdm दातागंज से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। छात्र ने बताया कि उसने जाती प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन किया था।क्योंकि उसे रेलवे मे फॉर्म भरना था उसकी लास्ट डेट 27/10/2024थी
कई दिन से लेखपाल चक्कर लगवा रहा था और मिलने को बोलता, जब आज मिला तो उसने वियर की मांग की, और वियर लाने के बाद ही रिपोर्ट लगाने को बोला था। तो छात्र सौरव ने लेखपाल को चार वियर दी तब जाकर लेखपाल ने सौरव के जाति प्रमाण पर रिपोर्ट लगाई है।
जिला रिपोर्ट
तपन प्रताप सिंह