
सीकर/फतेहपुर. सप्ताह भर पहले फतेहपुर कस्बे में सीवरेज का कार्य करते समय तीन युवकों की हुई मौत के बाद सोमवार शाम को सफाई कर्मचारी आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पंवार फतेहपुर पहुंची। सुशील पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहपुर पहुंचने पर सबसे पहले नेचर पार्क में पौधारोपण किया गया, इसके बाद जहां सीवरेज में गिरकर तीन युवकों की मृत्यु हुई थी वहां का मौका मुआयना करने के बाद तीनों युवकों के परिजनों से मिलने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचकर तीनों ही परिवारों को सांत्वना देकर 30-30 लाख रुपए का चैक दिया। अंजना पवार ने कहा कि मैंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि बगैर किसी सेफ्टी के भविष्य में किसी भी कर्मचारी को सफाई करने के लिए चेंबर में न उतारे। तीनों परिवार से मिलने के बाद वार्ड नंबर एक स्थित वाल्मीकि बस्ती में अंजना पवार का वाल्मीकि समाज द्वारा स्वागत और सत्कार भी किया गया।