
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के.एल. चौरसिया जी के द्वारा जनप्रति निधि के समक्ष कृषको को बीज वितरण किया और कृषि विभाग की योजनाओं के तहत कृषको को बीज वितरण के अलावा कृषि उत्पादन व कृषि तकनीक का प्रचार प्रसार कर कृषि अनुदान की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी किसनो की समस्याओं को भी सुना और समाधान किया गया बीज की गुणवत्ता और बीजों को रोगग्रस्त बीज और कीटों से क्षतिग्रस्त बीजों के बारे में जानकारी दी कृषको को 8 किलो मसूर का थैला और बीज उपचार दबाई और कल्चर कृषको उपलब्ध कराई गये
सतेंद्र कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
वन्दे भारत न्यूज़ सिंग्रामपुर ,दमोह