A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबदायूँ

तीन दिवसीय 183वें सालाना उर्स-ए कादरी की तैयारियां शुरू 21 नवंबर को कुल शरीफ के साथ होगा समापन।

जश्ने कादरी जलसे का हुआ आयोजन।

जश्ने कादरी जलसे का हुआ आयोजन

बदायूं। ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर शहर की जामा मस्जिद शम्सी में सोमवार को अजीमुश्शान जश्ने कादरी जलसे का आयोजन खानकाहे आलिया क़ादरिया की ओर से शहीदे गदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के ज़ेरे एहतिमाम किया गया। जिसमे क़ाज़ी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी ने हुज़ूर गौस पाक की ज़िन्दगी पर रौशनी डालते हुए

 

कहा कि अल्लाह के वलियों का एहतेराम किया जाये और आपस में एक दूसरे से मोहब्बत को भी आम करें जिससे दिलों से बुग्ज़ ख़त्म हो मुआशरे फ़ैली बुराईयां न पनपने पाएं। पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। आखिर में सलाम पढ़कर देश में अमन चैन बना रहे और लोग शांति आपसी भाईचारे से रहे दुआ मांगी।
इस मौके पर मौलाना खालिद कादरी, अब्दुल अलीम कादरी, तनवीर कादरी, जामा मस्जिद शम्सी के इमाम समेत उलमा आदि लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!