A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

विधानसभा चुनाव मे नागपुर जिले मे 13 पूर्णतः महिला मतदान केंद्र होगे

विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नागपुर जिले के 13 मतदान केन्द्रो का प्रबंधन महिला टीमो के द्वारा किया जायेगा। मतदाता जागरूकता बढ़ाने और चुनाव प्रक्रिया मे महिलाओ की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने महिला नियंत्रित मतदान केन्द्रो की स्थापना को प्रथमिकता दी जिसमे पीठासेन अधिकारी मतदान कर्मचारी और मतदान सुरक्षा कर्मचारी पूरी तरह से महिलाऐ ही रहेगी। केन्द्रो का चयन उन क्षेत्रो मे किया गया जहां पर महिला मतदाताओ की संख्या पुरूषों की तुलना मे अधिक है।पहले जहां इन मतदान केन्द्रो को गुलाबी रंग से पहचाना जाता था परंतु इस बार कोई विशेष रंग नही होगा। इसमे रामटेक विधानसभा क्षेत्र मे श्रीराम विद्यालय कमरा क्रमांक 03, मे दो महिला मतदान केन्द्र बनाए जायेगें। पारशिवनी मे हरिहर विद्यालय(प्राथमिक विद्यालय) मे कमरा क्रमांक 04मे एक मतदान केंद्र बनाया जायेगा। सावनेर के गुमगांव (जिला परिषद विद्यालय) मे कमरा क्रमांक 01 , हिंगणा मे इसासनी(जिला परिषद उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय) , काटोल मे काटोल हाईस्कूल, कामठी मे दादा साहेब बालपांडे फार्मेसी महाविद्यालय कमरा क्रमांक 02, उमरेड मे पंचायत समिति कार्यालय मे अतिरिक्त महिला मतदान केन्द्र बनाया जायेगा। शहरी मतदान केन्द्रो मे दक्षिण पश्चिम नागपुर मे मिलिंद प्राथमिक विद्यालय, पूर्व नागपुर मे केडीके कॉलेज, दक्षिण नागपुर मे श्री मां भगवती चतुर्वेदी इंजीनियरिंग कॉलेज, मध्य नागपुर मे बाबा नानक सिंधि हिदीं मिडिल स्कूल, पश्चिम नागपुर मे हैदराबाद हाउस, उत्तर नागपुर मे विनयालय हाईस्कूल आदि। इन सभी मतदान केन्द्रो का चयन सावधानी पूर्वक करते हुए सुनिश्चित किया गया है कि ये केन्द्र दूरदराज अथवा संवेदनशील क्षेत्र मे न हों।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!