A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस

कुशीनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को खाद, बीज एवं रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु नियमित क्षेत्र भ्रमण हेतु निर्देशित किया। खाद के संबंध में उन्होंने किसी भी प्रकार की अनुचित भंडारण की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने किसानों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि सभी किसान बंधु मा0 सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करें अन्यथा प्रशासन को विधिक कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा। उप कृषि निदेशक आशीष कुमार द्वारा पिछले माह प्राप्त शिकायतों पर विभागों से प्राप्त निस्तारण आख्या से कृषक जनों को अवगत कराया गया। उनके द्वारा किसानों से फैमिली आई0डी0 हेतु आवेदन करनें एवं किसान सम्मान निधि निर्बाध रूप से प्राप्त करने के लिए अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने का अनुरोध किया गया। बैठक दौरान किसानों की शिकायत को जिलाधिकारी ने सुनते हुए संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों में पानी आने के पूर्व सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया एवं सिल्ट सफाई में किसान दिवस, तहसील दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों से संबंधित रजबाहों एवं टेलों तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में खाद एवं बीजों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होने के तथ्य से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रीमती कल्पना मिश्रा, उप कृषि निदेशक, आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी, डा0 मेनका, जिला उद्यान अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको, सहायक अभियन्ता जल निगम ग्रामीण,अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिषासी अभियंता सिंचाई समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!