सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। सरकार की महिलाओं के लिए यह अनूठी पहल स्वयं सहायता समूहों का उद्देश्य वित्तीय सेवाएं आय.उत्पादक गतिविधियां और आजीविका के अवसर उपलब्ध कराकर गरीबी को कम करना है। इसके अलावा महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधार कर उन्हें सशक्त बनाना है। सरकार की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना का लाभ लेकर रोशनी अहिरवार परिवार के लिए रोशनी बनी है। खुरई निवासी रोशनी अहिरवार ने सरकार की योजना स्व सहायता समूह का लाभ लेकर सेंट्रल बैंक का क्योस्क बैंक खोल लिया है।श्रीमती रोशनी अहिरवार बताती है कि वे एक शिक्षित महिला है उनके पति सोशल अटेंडर पंचायत विभाग में कार्यरत हैं। मैंने भी स्व सहायता समूह योजना का लाभ लेकर गैर वित्तीय बैंक सखी का कार्य किया और बैंक से पैसे निकालने वाला क्योस्क बैंक खोल लिया। अब मैं बैंक से पैसे निकालने का कार्य भी करती हूं। इससे मैंने स्वयं का पक्का मकान बनावा लिया साथी पति को दो पहिया गाड़ी भी ले ली है।
2,508 Less than a minute