बिजली बिल बकाया होने के कारण जिन उपभोक्ताओ की बिजली स्थाई रूप से काट दी गई है,उनके लिए महावितरण की ओर से अभय योजना लाई गई। अभय योजना की मियाद अब 30 नवंबर से बढ़कर 31 दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है। इसकी मियाद बढ़ जाने से बिजली बिल के बकायादारों को अब एक महिने का और समय मिल रहा है। अभय योजना के तहत ब्याज और विलंब शुल्क माफ होता है। यह योजना महावितरण की ओर से 01 सितंबर 2024 से लागू की गई। इसका लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता- www.mahadiscom.in/wss/wss बेवसाइट पर आनलाईन तरीके अभय योजना का लाभ ले सकते है।
2,503 Less than a minute