शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
गाजनगढ़ टोल पर कोहरे के मौसम में हादसों को रोकने हेतु वाहनों मे निशुल्क रेडियम रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगवाएं।
फिरोज खान
रोहट: जोधपुर पाली एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट मैनेजर पी मुथू कुमार एवं लोक निर्माण विभाग पाली के अधिशाषी अभियंता राहुल पवार के निर्देशानुसार आज गुरूवार को गाजणगढ टोल पर टोल मैनेजर पवन कुमार की उपस्थित मे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया इस मौके पर टोल प्लाजा से गुजर रहे सैकड़ों वाहन चालकों को पंपलेट वितरित किए गए सीएसआर प्रबंधक फिरोज खान ने बताया की कम्पनी का उद्देश्य लोगो को मानव जीवन के मूल्य व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है जिससे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आए। आइए संकल्प लेते हैं की सड़क सुरक्षा की संस्कृति को विकसित करने में अपना योगदान अवश्य दें।साथ हि कोहरे के मौसम में दृश्यता कम होने के कारण सड़क दुघर्टनाएं बढ़ जाती है टोल पर आप अपनें किसी भी प्रकार के वाहनो पर निशुल्क रेडियम स्टीकर लगवा सकते हैं ये सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी कार्यक्रम में सैंकडों वाहनों में लाल रेडियम स्टीकर लगाए गए । इस मौके पर आनंदराम, गोपाल, कालू शेरू,सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे ।
समाचार दिनाँक :- 26-12-2024